पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपिता, मालवीय स्मृति मंच ने मनाया ‘शहीद दिवस’
वाराणसी। महामना मालवीय स्मृति मंच के ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सिंह द्वार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। महामना की हिंदी तिथि से महामना मालवीय स्मृति मंच का गठन किया गया है जो महामना स्मृति मंच के बैनर तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व छात्रों ने सिंह द्वार पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्षेमेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज हम सब काशी विद्यापीठ व आर्य महिला और संपूर्णानंद के सभी शिक्षकगण व छात्रों ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया है उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने और उनके विचारों को आगे कैसे बढ़ाएं इस पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर आलोक नाथ दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश का निर्माण किया था। उन्होंने अंग्रेजी सत्ता को हटाया था। आज हम लोग शहीद दिवस के रूप में मना रहे हैं। आज महामना स्मृति मंच उनकी शहादत दिवस को मना रहा है। मालवीय जी और गांधी जी का बहुत अच्छा संबंध रहा है। मालवीय जी कांग्रेस के चार बार प्रेसिडेंट रहे हैं। आज के कार्यक्रम में डॉक्टर ओ० पी० राय, प्रोफेसर आलोक नाथ दुबे, डॉ० स्वामीनंदा, वैभव त्रिपाठी, विनोद, विनय, विपिन, शिव शंकर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।