महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में ग्रीष्मकालीन कला शिविर, निखरेंगे छात्राओं के हुनर

 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में बुधवार को ग्रीष्मकालीन कला शिविर का उद्घाटन विभागाध्यक्ष डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विभाग के सभागार में आयोजित शिविर में डा. विश्वकर्मा ने कहा कि कला जीवन में जीने की कला है। कला का संबंध समाज से है। 

उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस अवसर पर कार्यशाला का उद्घाटन शुभ संकेत है। बताया कि कला शिविर में पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, संयोजन, कैलिग्राफी, मूर्तिकला, टेराकोटा, पेपरमैसी, डॉल मेकिंग, जरदोजी, टेपेस्ट्री विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस मौके पर विभाग के शिक्षक डा. शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि कला शिविर का उद्देश्य है कि प्रशिक्षु यहां से सीखकर कला शिक्षा में योगदान करें। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच जून से पांच जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक निरंतर चलेगा। इस अवसर पर डा. रामराम, एस.एंजेला, शालिनी कश्यप, किशन गुप्ता, आजाद कपूर, अमित सिंह कुशवाहा, रवि प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।