महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे व तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, भ्रमण कर देखी धाम की भव्यता
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे व तेगुलु अभिनेता पवन कल्याण ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं कारिडोर की भव्यता देख अभिभूत हो गए।
Updated: May 14, 2024, 21:29 IST
वाराणसी। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे व तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं कारिडोर की भव्यता देख अभिभूत हो गए।
एकनाथ शिंदे और पवन कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन में वाराणसी आए थे। महाराष्ट्र सीएम व अभिनेता काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। इसके बाद भ्रमण कर कारिडोर की भव्यता देखी। बाबा का भव्य-दिव्य कारिडोर देख अभिभूत हो उठे।
देखिये तस्वीरें ..