महामना स्मृति मंच और प्रो. हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन ने बनाया पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती

 

वाराणसी। महामना मालवीय स्मृति मंच और प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विक्रम संवत 2080 पौष मास कृष्ण पक्ष अष्टमी की हिंदी तिथि से दिनांक 4 जनवरी को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर छात्र कल्याण केंद्र, बीएचयू के सभागार में एक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में औपचारिक रूप से महामना मालवीय स्मृति मंच की औचारिक घोषणा की गई। जिसमें सभी वर्ग, विचारधारा और महामना के विचारों को अग्रसरित करने वाले सभी आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, बसंत कन्या महाविद्यालय और अन्य महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्था के लगभग 55 लोगों को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर "मालवीय स्मृति सम्मान" से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तीन अन्य सम्मानों की घोषणा की गई। जिनमे स्वामी करपात्री स्मृति सम्मान, डॉ राधाकृष्णन स्मृति सम्मान और डॉ. अंबेडकर स्मृति सम्मान।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. मल्लिकार्जुन जोशी, प्रो. अरविंद जोशी, डॉ. आर. के. उपाध्याय, प्रजनाथ शर्मा और विभा राय, प्रो. एस. के. पांडेय, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डॉ. दयाशंकर त्रिपाठी, डॉ. एम आर पाठक, प्रो. टी. पी. चतुर्वेदी, मोतीचंद प्रसाद, देवेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अतुल मालवीय डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. अरुणा कुमारी, डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. कल्पना द्विवेदी, डॉ. उमा पांडेय, रमेश निर्मेष, डॉ. पवन दुबे एवं विधि संकाय के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. पवन दूबे, डॉ. ओ. पी. राय, डॉ. मयंक त्रिपाठी, आर डी सोनकर आदि की भूमिका रही। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी (विधि संकाय, बीएचयू) ने किया।