बीएचयू में महामना परिवार का राष्ट्रीय समागम, 370 से अधिक पंजीकरण, 164 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर को “महामना परिवार प्रथम राष्ट्रीय समागम–2025” का भव्य आयोजन किया जाएगा। महामना परिवार वर्ल्डवाइड और महामना सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से महामना के विचारों से प्रेरित मानस पुत्र और पुत्रियां भाग लेंगे।
 

वाराणसी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर को “महामना परिवार प्रथम राष्ट्रीय समागम-2025” का भव्य आयोजन किया जाएगा। महामना परिवार वर्ल्डवाइड और महामना सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से महामना के विचारों से प्रेरित मानस पुत्र और पुत्रियां भाग लेंगे।

आयोजकों के अनुसार, इस समागम में देशभर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, चिकित्सक और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजन शामिल होंगे। अब तक 370 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महामना मालवीय के आदर्श और विचार आज भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

मालवीय जी की 164वीं जयंती को सेवा और समर्पण से जोड़ते हुए आयोजकों ने 164 यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया है। इसके लिए अब तक 115 से अधिक लोगों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। आयोजकों का दावा है कि कार्यक्रम से पूर्व शेष पंजीकरण भी पूर्ण कर लिए जाएंगे। समागम का आयोजन पंडित ओंकार नाथ ठाकुर प्रेक्षागृह, बीएचयू में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान पुष्पांजलि, दीपोत्सव, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, राष्ट्रीय संगोष्ठी, सम्मान समारोह और मिलन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राष्ट्रीय समागम के अगले दिन, 26 दिसंबर को बाहर से आए प्रतिभागियों और उनके परिवारों के लिए विशेष ‘काशी दर्शन’ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रातः घाट वॉक, सायंकाल गंगा आरती, बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और अतिथियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है। रात्रि भोज के साथ ही इस दो दिवसीय ऐतिहासिक आयोजन का विधिवत समापन होगा। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन बीएचयू में शिक्षित उत्साही विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य महामना के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।