महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजायमान रहे शिवालय, शिव की भक्ति में लीन दिखे भक्त 

भोलेनाथ की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुलजार रहे। भोर से शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन-पूजन का क्रम रात चल चलेगा। काशी पंचकोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव और कर्दम ऋषि की तपोभूमि कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। भक्तों ने महादेव को जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा अर्पित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की। साथ ही घर-परिवार के समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। 
 

वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुलजार रहे। भोर से शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन-पूजन का क्रम रात चल चलेगा। काशी पंचकोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव और कर्दम ऋषि की तपोभूमि कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। भक्तों ने महादेव को जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा अर्पित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की। साथ ही घर-परिवार के समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। 

बाबा के दर्शन के लिए भक्त भोर से ही लाइन में लगे थे। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। भोलेनाथ को जल बेलपत्र फूल माला चना जो बेल धतूरा चढ़ा रहे थे। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए महिलाऔर पुरूषों की अलग-अलग लाइन लगी थी। भक्तों की श्रद्धा रह-रहकर हिलोरे ले रही थी और पूरा परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा। किसी ने जल से तो किसी ने दूध में भोलेनाथ का अभिषेक किया। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई के लिए तैनात रहे। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नासिरपुर सुसुवाही स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। समस्त ग्रामवासी महादेव जी के श्रृंगार एवं भव्य भंडार में सम्मिलित होकर भोले नाथ आशीर्वाद प्राप्त किया। भोलेनाथ की आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की। यह काफी प्राचीन मंदिर है। महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां पर दूध फल फूल सहित अन्य चीज भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हैं। लोग बड़ी-बड़ी से भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर रहे थे। इस दौरान लोग हर हर महादेव का भी उद्घोष कर रहे थे। उद्घोष से ग्राम गूंजायमान हो रहा था। वही लोग ढोल नगाड़े की थाप पर नाच भी रहे थे। देर रात से ही लोग दर्शन पूजन कर रहे थे अब तक लगभग हजारों की संख्या में लोग दर्शन पूजन कर चुके थे। दर्शन पूजन देर रात तक चलता रहता है। वहीं लोगों में प्रसाद भी वितरण किया जा रहा था। केदार घाट स्थित गौरी केदारेश्वर तिलभांडेश्वर महादेव बैजनथा स्थित बैद्यनाथ कामाच्छा स्थित घृष्णेश्वर महादेव, अस्सी घाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव बीएचयू बिरला टेंपल दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर दोपहर तक लगी रही।