गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर पागल कुत्ते ने राहगीरों को खूब छकाया, काफी देर बाद पुलिस ने पाया काबू
Dec 23, 2023, 21:11 IST
वाराणसी। वाराणसी में दशाश्वमेध से गोदौलिया के बीच शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना घटित हो गई। यहां एक पागल कुत्ते ने कई राहगीरों को अपना निशाना बनाया। जिसके बाद लोग कुत्ते के डर से इधर उधर भागने लगे।
राहगीरों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। जिसके बाद एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने नगर निगम और ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों की मदद से पागल कुत्ते पर काबू पाया। उन्होंने कुत्ते को जाल के सहांयता से पकड़वाकर उसे अन्यत्र कहीं भिजवाया।