PM के स्वागत में की गई मां गंगा की आरती, रामलला के मंदिर लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री के आगमन से काशीवासियों में हर्ष का माहौल

 

वाराणसी। रामलला के मंदिर लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रथम बार काशी आगमन को लेकर काशीवासी अत्यंत उत्साहित हैं। ऐसे में गुरुवार को काशी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित आरती में प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। अर्चकों ने अपने हाथों में प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर मां गंगा आरती की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गुरुवार देर शाम काशी आएंगे। पीएम BLW गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम इस दौरान संत रविदास मंदिर में संत शिरोमणि की जयंती पर मत्था भी टेकेंगे। वहीं पीएम संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा व म्यूजियम का लोकार्पण भी करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री गुरुवार देर रात काशी में परियोजनाओं व विकास कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन की भी संभावना है।