पं० सत्येन्द्र मिश्र को समर्पित रही मां गंगा की आरती, अर्चकों व आयोजकों ने दी श्रद्धांजलि

 

वाराणसी। गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि पर मां गंगा की विशेष आरती हुई। गुरुवार की हुई दशाश्वमेध पर हुई आरती पं० सत्येन्द्र मिश्र को समर्पित रही। गंगा आरती के दौरान निधि के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी गई। 

जीवन दायनियी माँ गंगा की आरती तो सनातनी है, लेकिन काशी में गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र ने इस परम्परा को नित्य का उत्सव बनाया। मन के कैनवास पर सोच की कुंची से सजा कर भव्यता के चरम तक पहुँचाया व गंगा आरती की वैभव गाथा को अतुल्य भारत में स्थान दिलाई। उन्होंने गंगा आरती को अंतराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाई

11वीं पुण्यतिथि पर माँ गंगा की आरती से पूर्व संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष पं. सत्येन्द्र मिश्र को गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव व माँ गंगा की आरती करने वाले अर्चको द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

पं० सत्येन्द्र मिश्र ने देव दीपावली के पारम्परिक आयोजन में देश के शौर्य को भी काशी के इस उत्सव को देश के अमर वीर बलिदानियों की स्मृति से जोड़ा। उनका जाना एकयुग का चले जाना जैसा था, उनके बाद उनके युवा पुत्र ने गंगा सेवा के संस्कार को निधि मानते हुए पुत्र धर्म की तरह निभाया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।