महादेव की नगरी काशी में विराजमान माता अन्नपूर्णा के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में गौरी रूप में माता अन्नपूर्णा विराजमान है। भारत का यह एक मात्र मंदिर है जहां स्वर्णरूपि स्वरूप मां चार दिन अपने भक्तों को दर्शन देती है। इस वर्ष भक्तों को पांच दिन का दर्शन मिल रहा है। जहां देश के कोने-कोने से भक्त अपने भाव के साथ मंदिर के प्रथम तल पे विराजी माता का दर्शन पा रहे हैं।
महंत शंकर पूरी ने कहा कि सब की मनोकामना माता पूर्ण करती है। राष्ट्र और राज्य देश का कल्याण हो, देश का नाम हो। स्वर्णमई दर्शन के दूसरे दिन सविधि पूजन कर भोर में आम भक्तों के लिए चार बजे पट खोल दिया गया। वहीं कतार गोदौलिया तक पहुंच चुकी थी। भक्त कतारबद्ध होकर माता का जयकारा करते दर्शन कर बाहर निकले देर शाम कतार समान्य हुई।
काशी में भारी मात्रा में दक्षिण भारती भक्त पहुंचे हुए है। सभी कतार में लग कर देवी अन्नपूर्णा का दर्शन कर भाव विभोर रहे। सुरक्षाकर्मी और मंदिर के सेवादार आने वाले भक्तों को सुगम दर्शन कराने में लगे रहे। कंट्रोल रूम में लगे कैमरे पर मंदिर प्रबंधक लगातार नजर बनाए हुए थे।