लोकसभा निर्वाचन: 24 घंटा खुला रहेगा प्रशासन का चुनाव कंट्रोल, शिकायत के लिए डायल करें टोल फ्री नंबर

 
वाराणसी। जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए स्थापित कंट्रोल रूम में सोमवार को तीन शिफ्टों में स्टाफ की तैनाती कर दी गयी। 24 घंटे चालू रहने वाले इस नियंत्रण कक्ष में सहायक प्रभारी अधिकारी और उनके साथ सहयोगियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

संबंधित टीमें तीन पालियों में क्रमश: सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक, अपराह्न दो बजे से रात्रि दस बजे तक और रात्रि दस बजे से प्रात: छह बजे तक मौजूद रहेंगी। नियंत्रण कक्ष के सुचारु संचालन का पर्यवेक्षण ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर यानि ईडीएम प्रसून अग्रवाल के नेतृत्व में आईजीआरएस की टीम करेगी। वहीं, नोडल अधिकारी भी लगाए गये हैं।

इलेक्शन कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0542-2508705, 0542-2508702 और टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। इलेक्शन कंट्रोल रूम में प्रथम पाली के सहायक प्रभारी अफसर जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति हैं। दूसरी पाली के सहायक प्रभारी अधिकारी सीडीपीओ आरएन सिंह और तीसरी पाली के सहायक प्रभारी अफसर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह हैं।

वहीं, तीनों शिफ्ट में नोडल अफसर के तौर पर क्रमश: डिप्टी कलेक्टर शिवानी सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुनीता गुप्ता और डिप्टी कलेक्टर अरविंद अपनी-अपनी पालियों की निगरानी करेंगे। नियंत्रण कक्ष में लगाए गये लोगों को विभिन्न निर्देश के साथ यह भी कहा गया है कि कोई शिकायत आने पर संबंधित शिकायतकर्ता से बातचीत कर फीडबैक या प्रतिक्रिया लेनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया को निर्धारित रजिस्टर समय दर्ज करते हुए लिखना होगा।