वाराणसी में नौ मार्च को लगेगी लोक अदालत, मामलों का होगा निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को किया जाएगा। इसमें सुलह-समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में जुट गया है।
Mar 2, 2024, 12:51 IST
वाराणसी। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को किया जाएगा। इसमें सुलह-समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में जुट गया है।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार पंचम, एमएसीटी के पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दुबे, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम व लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर नजपद न्यायाधीश राकेश पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।
प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने बताया कि सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का वादों किया जाएगा। प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत का लाभ दिलाया जा सके।