गरीब महिला के नाम पर लोन पास कराया, लेकिन पैसा नहीं दिया, मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके के रहने वाले रेखा सिंह को जमीन दिलाने के लिए उनके नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक से लोन पर 8 लाख रुपए लेने वालों के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आशीष मिश्रा, जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। 

रेखा सिंह का आरोप है कि वह घरों में काम करके अपना घर चलाती है। काम के दौरान ही आशीष मिश्रा से उनकी मुलाकात हुई। आशीष मिश्रा का ऑफिस दुर्गाकुंड स्थित दयाल टावर में था। रेखा के पास 3 लाख रुपए था। आशीष ने संजीत कुमार सिंह को कई जगह रेखा के साथ भेज कर जमीन दिखलाया। इस बीच आरोपियों ने उन्हें विशेश्वरगंज स्थित पीएनबी बैंक से 8 लाख रुपए का लोन कराया। लोन जितेंद्र सिंह के माध्यम से कराया गया। 

लोन पास कराने के बाद आरोपियों ने रेखा सिंह को पैसा नहीं दिया। बैंक से पैसा जमा करने के लिए नोटिस पहुंचने के बाद रेखा सिंह ने आशीष मिश्रा से मिलकर पैसे की मांग की। इस पर आशीष ने 2 लाख 7 हजार रुपए देकर रेखा को टरका दिया।