IMS BHU में होगा लिवर ट्रांसप्लांट, पूर्वांचलवासियों को होगी सहूलियत 

आईएमएस बीएचयू में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होगी। इस दिशा में एमओयू के बाद अब एक-एक कर सुविधाओं को शुरू करने की दिशा में प्रयास तेज हो गया है। इससे पूर्वांचलवासियों को काफी सहूलियत होगी।
 

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होगी। इस दिशा में एमओयू के बाद अब एक-एक कर सुविधाओं को शुरू करने की दिशा में प्रयास तेज हो गया है। इससे पूर्वांचलवासियों को काफी सहूलियत होगी। 

लंबे समय से बंद रहे किडनी ट्रांसप्लांट के शुरू होने के बाद अब लिवर ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी है। सुविधाओं का लाभ सभी को मिले, इसके आईएमएस में नोडल सेंटर भी खोला जाना है। आईएमएस में सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर 6 मई को दिल्ली में एक अहम बैठक भी होनी है। 

आईएमएस निदेश प्रोफेसर एसएन संखवार ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने से मरीजों को राहत मिली है। अब जल्द ही लिवर ट्रांसफ्लांट की सुविधा भी शुरू की जाएगी। 6 मई को दिल्ली में होने वाली बैठक में लिवर ट्रांसप्लांट, रोबोटिक सर्जरी के शुरू करने के साथ ही रिसर्च, इलाज, जांच की दिशा में सुविधाएं बढ़ाने पर मंथन होगा।