चिरईगांव ब्लाक में जीबीसी का सजीव प्रसारण, राज्य सभा सदस्य ने बताई सरकार की उपलब्धियां 

लखनऊ में आयोजित जीबीसी के तहत निवेश महाकुंभ कार्यक्रम का चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पर सजीव प्रसारण किया गया। राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सजीव प्रसारण देखा। वहीं सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। 
 

वाराणसी। लखनऊ में आयोजित जीबीसी के तहत निवेश महाकुंभ कार्यक्रम का चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पर सजीव प्रसारण किया गया। राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सजीव प्रसारण देखा। वहीं सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। 

इस अवसर पर दर्शना सिंह ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए जरुरी सभी संसाधनों की उपलब्धता बेहतर,उद्योग नीति एवं सुशासन का परिणाम है कि निवेशक यहां पर उद्योग लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव को धरातल पर मूर्तरूप देकर  पीएम व सीएम ने यूपी के विकसित भारत विकसित यूपी के सपने को साकार कर दिया। 

उन्होंने कहा कि इतने बड़े निवेश के मूर्तरूप लेने से यहां के 24 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया होगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक सिंह, उपायुक्त मनरेगा,बीडीओ चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह, ग्रामप्रधान, बीबीसी, पंचायत सहायक उपस्थित थे।