नन्ही अंतिमा की सर्पदंश से मौत, परिवार में शोक की लहर, इलाज के जगह झाड़-फूंक में लगे रहे परिजन

 
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के व्यासपुर जक्खिनी में रहने वाली कक्षा 2 की छात्रा अंतिमा (8 वर्ष) की मंगलवार को सर्पदंश से मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक सूरज राजभर की पुत्री अंतिमा मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने घर जाकर अपनी मां प्रेमशिला को बताया कि उसके पैर में कुछ काट लिया है। इसके बाद उसे उल्टियां शुरू हो गईं। परिवार ने उसे तुरंत इलाज और झाड़-फूंक के लिए गाजीपुर ले जाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बच सकी। 

अंतिमा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी, और उसकी अचानक मौत से परिवार के सदस्य अत्यंत दुखी हैं।