बनारस के इन क्षेत्रों में आज होगी बत्ती गुल, निबटा लें अपने ज़रूरी काम

 
वाराणसी। 33 केवी लेढूपुर उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य के चलते सोमवार को शटडाउन लिया जाएगा। इससे उपकेंद्र से जुड़े रघुनाथपुर, श्रीनगर, आशापुर, तिलमापुर, अमनपुरी, अवधपुरी आदि इलाकों में सुबह 11:30 बजे से 2:30 बजे तक 3 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।


वहीं चितईपुर फीडर पर मरम्मत कार्यों के चलते इस फीडर से जुड़े नारायणी विहार, पोंगलपुर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।