बीएचयू में कानूनविदों का होगा जमावड़ा, समसामयिक मुद्दों पर करेंगे चर्चा 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय में तीन दिन तक कानूनविदों का जमावड़ा होगा। एक से तीन मार्च तक देश भर के कानूनविद् समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 
 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय में तीन दिन तक कानूनविदों का जमावड़ा होगा। एक से तीन मार्च तक देश भर के कानूनविद् समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

विधि संकाय के महामना सभागार में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि टीएस त्रिमूर्ति होंगे। वहीं अध्यक्षता भारतीय विधि आयोग के सदस्य प्रोफेसर डीपी शर्मा करेंगे। कानूनविद् समसामयिक विषयों के समाधान में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की भूमिका विषय पर विचार रखेंगे। सुझाव व समाधान बताएंगे।