लंका के मदरवां में जमीनी विवाद में खूब चले थे लाठी डंडे, पीड़ित ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों को हॉकी, राड, डंडों से बुरी तरह से मारा जा रहा है और गाड़ियां तोड़ी जा रही है। इसके बाद पीड़ित अतुल केसरी की तरफ से लंका थाने पर लिखित तहरीर दिया गया। जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि किस तरह भाग कर लोगों ने अपनी जान बचाई। राजभर बस्ती के लोग जान लेने पर भी आमादा। थे। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बाद सामान्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जबकि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।
पीड़ित अतुल का कहना है कि मारपीट करने वाले राजभर बस्ती के लोग अभी भी खुला घूम रहे हैं और लोगों को धमकी दे रहे हैं। जिसे लेकर अतुल केसरी अभी भी भयभीत है। अतुल केसरी ने बताया कि उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो यह लोग फिर से हमला कर सकते हैं। अतुल का कहना है कि यह हमारा पुश्तैनी जमीन है और इस पर राजभर बस्ती के लोगों जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। जबकि इस जमीन का मेरे पास कागज है। वहीँ बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और उनके ऊपर पहले भी दो बार मुकदमा पंजीकृत हो चुका है परंतु पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है।