देर शाम डॉग स्क्वायड के साथ सड़कों पर निकलीं आईपीएस नीतू, रोडवेज के पास होटलों में पहुंची, फिर...

 

वाराणसी। त्योहारों के मद्देनजर एसीपी चेतगंज (आईपीएस) नीतू ने कैण्ट रोडवेज़ पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने रोडवेज़ परिसर समेत आसपास के कुछ होटलों में रैंडम चेकिंग भी की। यहां उन्होंने आने पर्यटकों का डाटा व रजिस्टर मेन्टेनेन्स वगैरह चेक किया। 

गौरतलब है कि नव वर्ष पर काशी में पर्यटकों की बड़ी संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में एसीपी चेतगंज नीतू, सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह, रोडवेज़ चौकी इंचार्ज, डॉग स्क्वायड की टीम समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद रहे। 

चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य नए वर्ष में किसी भी शांति व्यवस्था को भंग न किया जा सके। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 
-    नीतू सिंह, एसीपी चेतगंज। 

<a href=https://youtube.com/embed/DggBMIFlEHQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/DggBMIFlEHQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">