यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों का विवरण सुधारने का अंतिम मौका, पांच तक जमा करें डेटा
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को अपना विवरण सुधरवाने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। परीक्षार्थी पांच तारीख तक अपना डेटा जमा करा सकते हैं। उसके अनुसार उनके विवरण में संशोधन किया जाएगा।
Dec 3, 2023, 20:00 IST
वाराणसी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को अपना विवरण सुधरवाने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। परीक्षार्थी पांच तारीख तक अपना डेटा जमा करा सकते हैं। उसके अनुसार उनके विवरण में संशोधन किया जाएगा।
परीक्षार्थियों की ओर से भरे गए फार्म में नाम, जन्मतिथि आदि में संशोधन किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनोद राय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के फार्म में जिन परीक्षार्थियों के डेटा में त्रुटियां हैं, वे आनलाइन सुधरवा सकते हैं। इसके बाबत डीआईओएस को पत्र भेजा गया है।