ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों में पसरा मातम
Jun 28, 2024, 21:05 IST
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के भट्टी रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्लीपर फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, राजातालाब थाना क्षेत्र के बढैगी कला गांव का विकास कुमार सिंह (40 वर्ष) स्लीपर फैक्ट्री में पांच साल से काम कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर किसी काम से फैक्ट्री के बाहर गये थे। काम करके जब वापस आ रहे थे तो रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन की चपेट म़े आ गये। धक्का लगने से वह दूर जाकर गिर गये।
घटना की सूचना पर फैक्ट्री के सभी स्टाफ भागकर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा विकास गिरा पड़ा था। उसकी मौत हो ग ई थी। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।