सीमेंट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
Feb 22, 2024, 18:31 IST
वाराणसी। बरेका कारखाने के अंदर ब्लॉक शाप में गुरुवार को सीमेंट मिक्चर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बरेका कारखाने के अंदर ब्लॉक शाप में काम चल रहा था। इसी दौरान झारखंड निवासी 26 वर्षीय जहाजूल सीमेंट मिक्चर मशीन की चपेट में आ गया। वह यहां किराए पर रहकर ठेकेदार के अंडर में मजदूरी करता है।
घटना के बाद साथी मजदूर उसे ककरमत्ता स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।