केविके. कल्लीपुर को मिला उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार

 

वाराणसी। मिर्ज़ामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के चौतीसवें स्थापना दिवस व तीन दिवसीय राज्य स्तरीय "श्री अन्न महोत्सव" के अवसर पर उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार से नवाजा गया।

उक्त पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, लघु एवं लघु सूक्ष्म मंत्री राकेश सचान, देवेश चतुर्वेदी, उपकार के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, महानिदेशक उपकार डॉक्टर संजय सिंह, निदेशक कृषि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह, माननीय कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह, अपर निदेशक प्रसार डॉ. आर. आर. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुबंशी को प्रदान किया गया।

केंद्र को यह उत्कृष्ट पुरस्कार किसान उत्पादक कम्पनी के साथ जनपद में कृषि एवं अन्न पर किए गये सराहनीय प्रयास के लिए प्रदान किया गया। उपकार, लखनऊ द्वारा नामित समिति ने मूल्यांकन के आधार पर कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी को विजेता घोषित कर उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र का पुरस्कार प्रदान किया।