काशी की बेटियों ने लहराया परचम, अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
वाराणसी। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से दिल्ली के सरोजिनी नगर में 2 जून को आयोजित सातवें उत्तर प्रदेश यूथ स्टेट अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीएचयू की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिकाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में बाजी मारी। उनकी इस उपलब्धि के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी की ओर से बधाई दी गई।
प्रतियोगिता में साक्षी सिंह ने 1000 मीटर रेस में प्रथम स्थान, आर्य सिंह ने 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान, वंदना ने 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान, रिचा यादव ने भला फेक में तृतीय स्थान, गुंजा यादव ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी में खुशी है।
इसमें कोच संजीव श्रीवास्तव की भूमिका भी काफी सराहनीय है। उनकी अच्छी ट्रेनिंग की बदौलत ही बालिकाओं ने यह उपलब्धि हासिल की। खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया। बीएचयू परिसर में प्रवीण सिंह व विभा सिंह के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच संजीव श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।