काशी विश्वनाथ धाम: कॉरिडोर के दूसरी वर्षगांठ पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, यह है पूरा कार्यक्रम

 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का स्थापनोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान शिवबारात समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। 
इसकी तैयारी में पूरे कॉरिडोर को मंगलवार को भव्य रुप से सजाया गया।  फूलमालाओं के साथ ही विद्युत झालरों से पूरा कॉरिडोर रौशन हुआ। मंदिर प्रशासन की ओर से बुधवार की सुबह से मंदिर में सुबह से ही पूजन आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही हवन यज्ञ होगा। मंदिर प्रशासन की ओर से पूरे दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

शिव बारात समिति एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से बुधवार से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के वर्षगांठ पर शिव बारात समिति द्वारा आयोजित लोक महोत्सव के नाम से निकलने वाली शोभायात्रा आने वाले कल के इतिहास की पटकथा है। काशी विश्वनाथ धाम को बनाने वाले कल रहे या ना रहे लेकिन सैकड़ों साल बाद भी उनका नाम रहेगा। 

काशी विश्वनाथ मंदिर से निकलने वाली यह शोभायात्रा मैदागिन से चलकर दोपहर 2।30 बजे तक चितरंजन पार्क तक जाएगी। इस दौरान बनारस के समस्त धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से अपील किया गया है कि अपनी संस्था के बैनर के साथ 13 दिसम्बर को श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण दिवस पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल हों। यह शोभायात्रा काशी शिव भक्तों की शोभायात्रा के रूप में जाना जायेगा । शिव बारात समिति के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि लोक उत्सव के रूप में निकलने वाली शोभायात्रा में बनारस के प्रमुख सन्त, महात्मा रथ पर शामिल होंगे।