काशी विश्वनाथ दल के लिए धर्मशाला निर्माण की घोषणा, गरीबों के सपनों को साकार करने की पहल
वाराणसी। कैंट विधानसभा क्षेत्र के ज्ञान प्रभा श्रृंगार वाटिका में अधिवेशन का आयोजन किया गया। इसमें वीएमपीएम एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आगामी वर्ष में काशी विश्वनाथ दल के लिए सर्व समाज के उपयोग हेतु धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की गई। धर्मशाला निर्माण से लोगों को सहूलियत होगी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कैंट विधानसभा से सपा की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यह पहल गरीबों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। धर्मशाला का निर्माण सर्वसमाज के लिए होगा, जो सभी वर्गों के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।
इस अधिवेशन में संस्था के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। पूजा यादव ने फीता काटकर विधिवत इसकी शुरुआत की। काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने कहा कि इस अवसर पर विशाल पांडेय के कार्यों की सराहना की। धर्मशाला निर्माण की घोषणा सर्वसमाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यादव ने यह भी कहा कि काशी विश्वनाथ दल हमेशा इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग देगा।