काशी विद्यापीठ : सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में त्रुटियां सुधारने हेतु समय 17 दिसम्बर तक 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षिक सत्र 2025-26 के स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश हेतु वाराणसी तथा चन्दौली जनपद के सम्बद्ध महाविद्यालयों का समर्थ पोर्टल पर प्रवेश/रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के उपरान्त प्रवेश/रजिस्ट्रेशन में हुई त्रुटियां सुधारने हेतु पोर्टल 16 से 17 दिसम्बर को शाम 05 बजे तक खुला रहेगा।
 
 
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षिक सत्र 2025-26 के स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश हेतु वाराणसी तथा चन्दौली जनपद के सम्बद्ध महाविद्यालयों का समर्थ पोर्टल पर प्रवेश/रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के उपरान्त प्रवेश/रजिस्ट्रेशन में हुई त्रुटियां सुधारने हेतु पोर्टल 16 से 17 दिसम्बर को शाम 05 बजे तक खुला रहेगा।

सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरिन्दम श्रीवास्तव प्रवेश/रजिस्ट्रेशन में हुई त्रुटियों को समय से सुधार लें। इसी क्रम में प्रथम सेमेस्टर प्रवेश/रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी उपरोक्तानुसार 17 दिसम्बर को शाम 05 बजे तक खुला रहेगा। महाविद्यालय नया रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। यह सुविधा अन्तिम रूप से दी जा रही है।