काशी विद्यापीठ में एक जून से ग्रीष्मावकाश, होंगी परीक्षाएं 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबंद्ध महाविद्यालयों में एक जून से ग्रीष्मावकाश होगा। गर्मी की छुट्टी 15 जुलाई तक रहेगी। इसके बाद विश्वविद्यालय खुलेगा। छुट्टी के दौरान भी परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। 
 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबंद्ध महाविद्यालयों में एक जून से ग्रीष्मावकाश होगा। गर्मी की छुट्टी 15 जुलाई तक रहेगी। इसके बाद विश्वविद्यालय खुलेगा। छुट्टी के दौरान भी परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। 

कुलसचिव डा, सुनीता पांडेय ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान विश्वविद्यालय व संबद्ध कालेजों में परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। ऐसे में विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के संकायाध्यक्ष, प्रबंधक प्रवेश कार्य, परीक्षा, मूल्यांकन और नैक संबंधित कार्य अपनी सुविधानुसार संपन्न कराएं। 

उन्होंने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान जिन शिक्षकों की ड्यूटी प्रवेश परीक्षा, मूल्यांकन अथवा नैक से संबंधित कार्यों में लगाई जाएगी, उनके लिए नियमानुसार प्रतिकर अवकाश देय होगा।