काशी विद्यापीठ : छात्रों को मिलेगी बी.ए.एल-एल.बी. पंचवर्षीय (इंटीग्रेटेड) का अंकपत्र एवं डिग्री

 
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संचालित बी.ए.एल-एल.बी. पाठ्यक्रम के 2019-2024 बैच के छात्रों को बी.ए.एल-एल.बी. पंचवर्षीय (इंटीग्रेटेड) का अंकपत्र एवं डिग्री दी जाएगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए उक्त बैच के छात्रों को बी.ए.एल-एल.बी. पंचवर्षीय (इंटीग्रेटेड) का अंकपत्र एवं डिग्री दिये जाने की स्वीकृति दी गई है। 

विभागीय स्तर से उक्त बैच के संमस्त छात्रों का मूल अंक-पत्र वापस लेकर पुनः बी.ए.एल-एल.बी. पंचवर्षीय (इंटीग्रेटेड) का अंकपत्र जारी किया जायेगा। उक्त अंकपत्र हेतु छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।