काशी विद्यापीठ : MBA में एडमिशन के लिए 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए कितनी हैं सीटें
May 15, 2024, 19:15 IST
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंधशाश्त्र अध्ययन संस्थान में MBA के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थान के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने सीयूईटी (पीजी) 2024 की परीक्षा दी है, वे काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के तहत अभ्यर्थी 1500 रूपये नॉन रिफंडेबल प्रवेश शुल्क ऑनलाइन भुगतान करके प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं। विद्यापीठ में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम में कुल 132 सीट (सामान्य वर्ग- 60, अन्य पिछड़ा वर्ग -32 सीट, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति -28 सीट एवं ई.डब्लू.एस.- 12 सीट) है। उक्त प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2024 है।