काशी तमिल संगमम 3.0: नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, देखी प्रदर्शनी

 

वाराणसी। काशी तमिल संगमम 3.0 के तहत नमो घाट पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनका स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तमिलनाडु से आए छात्रों के समूह से बातचीत की और उनके साथ स्मृति के रूप में सेल्फी भी खिंचवाई। उन्होंने महर्षि अगस्त्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और उनकी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया।

मंत्री ने केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान द्वारा लगाए गए बुक स्टॉल का अवलोकन किया, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का अवलोकन किया और कुछ पुस्तकों को खरीदा भी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न संगीत यंत्रों पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों की सराहना की। इस दौरान, कलाकारों द्वारा भारतनाट्यम नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी गई।

अपने समापन भाषण में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने काशी और तमिल संस्कृति के गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।