Kashi-Tamil Sangamam 2023 : तमिल मेहमान साउथ इंडियन के साथ लजीज बनारसी व्यंजनों का चखेगे स्वाद, संस्कृतियों का होगा मिलन
नमो घाट पर 17 से 30 दिसंबर तक काशी-तमिल संगमम का आयोजन होगा। इसमें तमिलनाडु से आने वाले मेहमानों को दक्षिण भारतीय के साथ लजीज बनारसी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। लगातार दूसरे वर्ष काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है।
Updated: Dec 8, 2023, 11:31 IST
वाराणसी। नमो घाट पर 17 से 30 दिसंबर तक काशी-तमिल संगमम का आयोजन होगा। इसमें तमिलनाडु से आने वाले मेहमानों को दक्षिण भारतीय के साथ लजीज बनारसी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। लगातार दूसरे वर्ष काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है।
पवित्र तलिम माह मार्गली की शुरूआत 17 दिसंबर से हो रही है। इसी दिन काशी-तमिल संगमम की शुरूआत होगी। काशी-तमिल संगमम में भाग लेने तमिलनाडु से 1700 प्रतिनिधि काशी पहुंचेंगे। उन्हें दक्षिण भारतीय फूड के साथ बनारस के मशहूर व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
तमिलनाडु से आने वाले समूहों का नाम भारत की प्राचीन नदियों के नाम पर रखा गया है। आयोजन से उत्तर और दक्षिण भारत की प्राचीन संस्कृतियों का जुड़ाव और मजबूत होगा।