संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, छात्रों ने दिखाया दमखम 

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के महत्व और उद्देश्य पर चर्चा की। 
 

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के महत्व और उद्देश्य पर चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क की भावना को भी विकसित करता है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।

प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा किया गया है। कुलपति ने बताया कि खेलकूद के आयोजन से विश्वविद्यालय अपने छात्रों में प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्टता की भावना को बढ़ावा दे रहा है, जिससे छात्रों में उत्साह का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव ने सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता ने सभी प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा और लगन का भाव जागृत किया है।

पहले दिन गोला फेंक प्रतियोगिता में श्याम शंकर तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उपेन्द्र कुमार दूबे और रविरंजन पाण्डेय ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। द्वितीय दिवस पर आयोजित पुश अप और चिन अप प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुश अप प्रतियोगिता में रविरंजन पाण्डेय ने प्रथम, हिमांशु पाल ने द्वितीय और उपेन्द्र कुमार दूबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चिन अप प्रतियोगिता में हिमांशु पाल प्रथम, उपेन्द्र कुमार दूबे द्वितीय और मनीष कुमार तृतीय रहे।

डॉ. सत्येन्द्र यादव ने बताया कि 8 नवंबर को रस्सी कूद और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, धनुर्विद्या प्रशिक्षक आदित्य कुमार, सोमनाथ पाण्डेय, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।