काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 62 छात्रों को मिली जॉब
वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी वाराणसी में बीटेक एवं पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में प्रेरणा ग्रुप आफ कंपनी द्वारा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के छात्रों का चयन किया गया।
कंपनी द्वारा अपने दो चयनकर्ताओं को संस्थान परिसर में भेजा गया था। बीटेक के 20 छात्रों का चयन तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 42 छात्रों का चयन कंपनी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर चयनित छात्रों में काफी उत्साह रहा तथा छात्रों द्वारा अपने चयन को लेकर के संस्थान परिसर में सेलिब्रेशन भी किया गया।
संस्थान के वाइस चेयरमैन विपुल जैन तथा उपनिदेशक डॉ. एके. यादव द्वारा चयनित छात्रों को बधाई दी गई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर प्लेसमेंट हेड रवि श्रीवास्तव एवं उनकी टीम उपस्थित रही।