काशी बुक एक्सचेंज एंड डोनेशन फेस्टिवल मेला का आयोजन, किताबों की कर सकते हैं अदला-बदली
वाराणसी। बसंत पंचमी के अवसर पर उदय प्रताप कालेज सभागार में "काशी बुक एक्सचेंज एण्ड डोनेशन फेस्टिवल-2024" मेले का एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजन किया गया। इसमें हर कक्षा की किताबों के अलावा कॉम्पटीशन बुक्स, स्टोरी बुक्स, जनरल नालेज बुक्स तथा अन्य सभी तरह की किताबों को अदला बदली करने के स्टाल लगाए गए हैं। यहां पर बच्चों को बैठ कर स्टडी की सुविधा भी दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने देश भावना सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्रहित में मतदान करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि देश के किसी भाग में यदि कोई आपदा हो या कोई संकट हो, तो सभी देशवासी अपनी एकता का परिचय देते हुए एक साथ खड़े हों, यही हम सभी की सोच होनी चाहिए। चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता के जरिये मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया है।
फेस्टिवल में लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाये गये और बैनर पोस्टर भी लगाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, स्कूलों के बच्चे उनके अभिभावक उपस्थित रहे।