महाकुंभ में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे काशी के कलाकार, आस्था के साथ संस्कृति का दिखेगा संगम 

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आस्था और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। इसमें काशी के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। श्रद्धालुओं को संगीत की हर विधा की रसधार में डुबोएंगे। संगम तट से लेकर शहर में 20 स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 
 

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आस्था और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। इसमें काशी के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। श्रद्धालुओं को संगीत की हर विधा की रसधार में डुबोएंगे। संगम तट से लेकर शहर में 20 स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 

महाकुंभ में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों की सूची तैयार हो रही है। इसमें काशी के दर्जनों कराकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल, हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु जुटेंगे। देश भर के साधु-संत देवों की पूजा और साधना करेंगे। वहीं चार बड़े पंडालों के साथ ही शहर में 20 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच बनाए गए हैं। यहां कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

संगीत नाटक अकादमी के सदस्य ज्ञानेशचंद्र पांडेय ने बताया कि प्रदेश भर से कलाकारों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें बनारस के शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोककला के कई कलाकार भी शामिल हैं। संस्कृति विभाग की ओर से कलाकारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।