कर्नाटक गेस्ट हाउस की दीवार ढहने पर दो करोड़ का क्लेम, नगर निगम को भेजेंगे जांच रिपोर्ट
वाराणसी। कर्नाटक सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग के जनरल मैनेजर और गेस्ट हाउस के मैनेजर कृष्ण न्यायमूर्ति ने दीवार ढहने की घटना की जांच की। उन्होंने एक रिपोर्ट कर्नाटक एंडोमेंट कमिश्नर को भेजी है। वहीं दूसरी रिपोर्ट नगर निगम को सौंपेंगे। इसमें दो करोड़ का क्लेम और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच में हरिश्चंद्र कारिडोर का निर्माण करने वाली संस्था और नगर निगम को घटना के लिए जिम्मेदार माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार भवन के उत्तर पूर्वी कोने पर 7 फीट ऊंचे चबूतरे को तोड़ दिया गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हरिश्चंद्र घाट पर पिलर बनाने का काम शुरू हुआ तो कर्नाटक गेस्ट हाउस की पूरी बिल्डिंग ही धसक सकती है।
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर और नगर युक्त को भी मैनेजर की तरफ से गिरे हुए हिस्से का मरम्मत करना के लिए पत्र लिखा गया है। दो करोड़ रुपये से ऊपर का खर्च आ सकता है।