वाराणसी में कांवड़िये को पीटा, कपड़े फाड़े, सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में रविवार की देर रात अराजक तत्वों ने कांवड़िये की पिटाई की। उसके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल छीन लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 
 

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में रविवार की देर रात अराजक तत्वों ने कांवड़िये की पिटाई की। उसके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल छीन लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

हुकूलगंज में कांवडिये की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि मनबढ़ किस्म के कुछ युवकों ने कांवड़िये को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। उसके कपड़े फाड़ दिए। उसका मोबाइल भी छीन लिया। 


घटना रात 12.30 बजे की है। घटना घर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसको किसी ने वाट्सएप के जरिये वायरल कर दिया। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।