सावन में कांवड़ यात्रा बनेगी जीरो प्लास्टिक इवेंट, आदेश की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई, लगेगा जुर्माना
वाराणसी। सावन में कांवड़ यात्रा को जीरो प्लास्टिक इवेंट बनाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने कांवरिया शिविर संचालित करने वाले संचालकों संग मीटिंग की। इस दौरान शिविर में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई व जुर्माना लगाने की बात कही।
अपर नगर आयुक्त ने संचालकों से अपील किया कि उनकी ओर से संचालित शिविरों में किसी भी व्यक्ति की ओर से प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। साथ ही शिविर संचालक एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा प्लस्टिक का ग्लास, प्लेट, प्लास्टिक के थैले का प्रयोग न करें। कावड़ यात्रा को जीरो प्लास्टिक इवेंट बनाने हेतु शासन से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर शत प्रतिशत अनुपालन किया जाय। कावड़ यात्रा के समय प्रतिबन्धित प्लास्टिक/ थर्माकोल के उत्पादों का प्रयोग करने की बजाय अन्य विकल्पों यथा जूट, बैग कपड़ों के बैग का उपयोग किया जाए।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कावड़ यात्रा में प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध जुर्माना इत्यादि लगाते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अपर नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रर्वतन दल के कर्नल संदीप शर्मा को निर्देशित किया कि नियमित रूप से भ्रमण कर प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाएं। मीटिंग कांवरिया शिविर संचालक मिथिलेश गोस्वामी, अजित कुमार मौर्य, गोपाल, अजय, रोशन, सोनू सिंह, जितेन्द्र पाल, अनिल कुमार, समीर आदि रहे।