मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) की संयुक्त समन्वय समिति की हुई बैठक

 

वाराणसी। 29 नवंबर को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, जायका से जापानी प्रतिनिधिगण नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह समेत नगर निगम, जल निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारिगण उपस्थित रहे।

  • बैठक में सर्वप्रथम जायका के चीफ़ रिप्रेजेंटेटिव मिट्सूनोरी सायतो द्वारा मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा का स्वागत किया गया तथा वाराणसी में जायका अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
  • मिट्सूनोरी सायतो द्वारा मंडलायुक्त को यह अवगत कराया गया कि जायका तहत फेज-१ में जलापूर्ति, सीवेज़ तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा वर्तमान में जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन आदि पर कार्य कराया जा रहा है तथा कंचनपुर, शिवाला क्षेत्रों में जागरूकता हेतु विभिन्न अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
  • मिट्सूनोरी सायतो द्वारा मंडलायुक्त को यह भी बताया गया कि कंचनपुर में पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट यूनिट (पी.एस.टी.यू.) की भी स्थापना की गई है तथा इसकी फ़ीसबिलिटी असेसमेंट का भी कार्य किया जा रहा है।
  • मंडलायुक्त द्वारा यह कहा गया कि जायका द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर की जाने वाली फ़ीसबिलिटी असेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर निश्चित ही स्थानीयजनों की सुविधा केलिए कार्य किया जाएगा
  • वाराणसी में स्थानीय जनसंख्या के साथ साथ पर्यटकों की एक विस्तृत जनसंख्या भी है, जिससे यहां कचरा उत्सर्जन अन्य शहरों से ज़्यादा है परंतु वाराणसी में 700 मेट्रिक टन क्षमता के कचरे का प्रबंधन प्रतिदिन किया जा रहा है।
  • वाराणसी नगर निगम को जायका के साथ संयुक्त प्रयास से विभिन्न नवीन कार्य व आधुनिक तकनीकी प्रारंभ करना चाहिए जिससे यह मूलभूत सुवधाएं और भी सुदृढ़ हो सके।
  • अंत में मंडलायुक्त द्वारा जायका के प्रतिनिधिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा वाराणसी में संयुक्त प्रयास से विभिन्न अनुपम कार्य किए जाने की बात कही गई।
  • जायका के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न गतिमान तथा प्रस्तावित परियोजनाओं का विवरण प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा परिचर्चा की गई।