ज्वाइंट पुलिस आयुक्त ने बड़ागांव थाने का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का जाना हाल, दिए निर्देश
वाराणसी। संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन ने शनिवार को बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सलामी गारद में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण करने के साथ ही थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संयुक्त आयुक्त ने थाना परिसर में साफ-सफाई, शस्त्रों की देखभाल और लावारिस वाहनों तथा जब्त माल के शीघ्र निस्तारण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। थाना कार्यालय और विभिन्न रजिस्टरों/रिकॉर्डों का गहन निरीक्षण किया गया, जिनमें अद्यतन और व्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास और बैरकों का निरीक्षण करते हुए इनके रखरखाव पर जोर दिया गया।
महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का नियमित फीडबैक लेने और पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिया गया। आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के भौतिक सत्यापन और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए संयुक्त आयुक्त ने ठंड और कोहरे के कारण सक्रिय हो सकने वाले घुमंतू अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। ग्राम चौकीदारों से संवाद के दौरान उन्हें टॉर्च और कंबल वितरित किए गए, जिससे उनका मनोबल बढ़ाया जा सके।
निरीक्षण के अंत में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती जोन आकाश कुमार पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, थाना प्रभारी बड़ागांव और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।