जेसीबी से पार्क और मंदिर की दीवार तोड़ किया कब्ज़ा, केस दर्ज
Mar 8, 2024, 21:56 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ब्रिज इनक्लेव एक्सटेंशन कॉलोनी में सार्वजनिक पार्क व मंदिर को जेसीबी से तोड़कर कब्जा करने वाले ओमप्रकाश सिंह और आशीष सिंह के खिलाफ पुलिस ने रविंद्र राय की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया।
आरोपियों ने बुधवार दोपहर को जेसीबी से पार्क और मंदिर की दीवार तोड़कर कब्जा करने लगे। अवैध कब्जा करने का विरोध करने दोनों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस दोनों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।