जालना-छपरा एक्सप्रेस निरस्त, जानिये शेड्यूल  

जालना-छपरा एक्सप्रेस 18 से 27 तारीख तक निरस्त रहेगी। जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया खंड के बीच नई लाइन निर्माण और जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर काम के चलते ट्रेन को निरस्त किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। 
 

वाराणसी। जालना-छपरा एक्सप्रेस 18 से 27 तारीख तक निरस्त रहेगी। जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया खंड के बीच नई लाइन निर्माण और जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर काम के चलते ट्रेन को निरस्त किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। 

मगहर स्टेशन पर नहीं रुकेगी कृषक एक्सप्रेस 
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। तीन और चार सितंबर को लखनऊ-वारामसी सिटी एक्सप्रेस का ठहराव मगहर स्टेशन पर नहीं होगा।