केंद्रीय कारागार वाराणसी में जेल प्रीमियर लीग-2026 का शुभारंभ, बंदियों और स्टाफ की पांच टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले
वाराणसी। केंद्रीय कारागार वाराणसी में मंगलवार को जेल प्रीमियर लीग (JPL-2026) का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बंदियों और जेल स्टाफ के बीच आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमें बनाई गई हैं, जिनमें सेंट्रल जेल चैलेंजर्स, डिसिप्लिन डेयर डेविल्स, वाराणसी जेल सुपर किंग्स, काशी नाइट राइडर्स और फ्रीडम फाइटर्स रॉयल्स शामिल हैं।
लीग का उद्घाटन मुकाबला सेंट्रल जेल चैलेंजर्स और डिसिप्लिन डेयर डेविल्स के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के सचिव आलोक कुमार अग्निहोत्री ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक द्वारा बल्लेबाजी कर लीग की औपचारिक शुरुआत कराई गई।
पहले मैच में टॉस जीतकर डिसिप्लिन डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में सेंट्रल जेल चैलेंजर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए डिसिप्लिन डेयर डेविल्स के धर्मेंद्र यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
कारागार प्रशासन ने बताया कि जेल में निरुद्ध बंदियों ने इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया और खेल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का अगला मैच वाराणसी जेल सुपर किंग्स और काशी नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक श्री राधाकृष्ण मिश्रा, जेलर श्री अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर श्री अखिलेश कुमार मिश्र, श्री अमित कुमार वर्मा, श्री अशोक कुमार राय, श्री किशन सिंह बालिद्या, श्री राजा बाबू, श्री अयोध्या प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।