इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के विजयी खिलाड़ियों का सम्मान, शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स एकेडमी की ओर से रविवार को दानियालपुर सोना तालाब स्थित एकेडमी परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि मेजर डॉ. अरविंद कुमार सिंह, पूर्व कारगिल योद्धा अजय कुमार सिंह, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा और संस्था के निदेशक रामाशंकर विश्वकर्मा शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के कुल 16 खिलाड़ियों (7 लड़कियों व 9 लड़कों) ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज पदक जीतकर संस्था और क्षेत्र का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह में इन सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को धीरज यादव द्वारा नॉन चाकू और माउथ गार्ड प्रदान किए गए।
पार्षद जितेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता और संस्था का नाम गर्व से ऊँचा किया है। पूर्व कारगिल योद्धा अजय कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि एक सैनिक की तरह अनुशासन और मेहनत के बल पर ही कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों से निरंतर अभ्यास करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि मेजर डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास और नियमित अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनने और हर चुनौती का डटकर सामना करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार विश्वकर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक रामाशंकर विश्वकर्मा ने दिया।