BHU स्वतंत्रता भवन में हुआ प्रेरण कार्यक्रम, सुविधाओं व संसाधन के बाबत किया जागरूक 

छात्र कल्याण पहल के तहत बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में शुक्रवार को प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्नातक (सामाजिक विज्ञान) पाठ्यक्रम में नया प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं व संसाधन के बाबत जागरूक किया गया। 
 

वाराणसी। छात्र कल्याण पहल के तहत बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में शुक्रवार को प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्नातक (सामाजिक विज्ञान) पाठ्यक्रम में नया प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं व संसाधन के बाबत जागरूक किया गया। 

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की संकाय प्रमुख प्रोफेसर बिंदा डी. परांजपे ने की। उद्घाटन भाषण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा ने दिया। प्रोफेसर अनुराग दवे ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पर वृत्तचित्र के माध्यम से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर घनश्याम और अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रोफेसर मृत्युंजय मिश्रा ने भी छात्रों को संबोधित किया। प्रेरण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को पुस्तकालय, खेल, एनएसएस, एनसीसी परामर्श, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट, कौशल विकास, कल्याण, आरक्षाधिकारी कार्यालय, रैगिंग विरोधी उपायों सहित विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं और संसाधनों के बारे में जागरूक किया। विशेषकर प्रो. राकेश रमन (नेतृत्व और जीवन कौशल) प्रो. संदीप कुमार (कल्याण), प्रो. श्वेता प्रसाद (लैंगिग मुद्दे), प्रो. वीके चंदोला (प्रशिक्षण और प्लेसमेंट), प्रो. ताबीर कलाम (प्रॉक्टोरियल बोर्ड गतिविधियाँ), प्रो. एनपी सिंह (प्रॉक्टोरियल बोर्ड गतिविधियाँ), डॉ. अनिल मौर्य (कानूनी मुद्दे), डॉ. आरएन मीना (एनएसएस), नित्यानंद तिवारी (परामर्श), डॉ. राजेश कुमार सिंह (पुस्तकालय) ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव एवं जानकारी साझा की।

स्वागत भाषण प्रेरण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजीव दुबे, छात्र सलाहकार, सामाजिक विज्ञान संकाय ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्रावास समन्वयक डॉ. तुषार सिंह ने किया। प्रेरण कार्यक्रम में लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया।