2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त होगा भारत, BHU में हेपेटाइटिस दिवस पर नि:शुल्क होगी B व C की जांच, जानिए लक्षण व बचाव के उपाय
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के अंतर्गत पिछले वर्षों की भांतित इस वर्ष भी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में शनिवार को मरीजों का हेपेटाइटिस बी. व सी. का स्कीनिग जांच निशुल्क किया जायेगा। जांच रिपोर्ट धनात्मक पाए गए मरीजों को वायरल लोड तथा वायरल हेपेटाइटिस की दवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी।
गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग में शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डा. देवेश प्रकाश यादव ने बताया कि विभाग के अन्तर्गत संचालित वाइरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम 14 सितंबर 2020 से संचालित है । इसके अन्तर्गत मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं वायरल लोड टेस्ट एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है। अब तक लगभग 7043 मरीजो को पंजीकृत किया गया है।
भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त भारत करना है। इसके अंतर्गत हेपेटाइटिस बी के पाजिटिव 5341 मरीज पंजीकृत हैं, जबकि हेपेटाइटिस सी के पाजिटिव 1702 मरीज पंजीकृत हैं। चिकित्सकों के प्रयास से अब तक हेपेटाइटिस बी के 16 मरीज एवं हेपेटाइटिस सी के 996 मरीज निगेटिव हो चुके हैं। पत्रकार वार्ता में माइक्रोबायोलाजी विभाग की प्रो. शम्पा अनुपूर्वा, एवं गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के डा. एसके शुक्ला (सह आचार्य), डा. अनुराग तिवारी (सहायक आचार्य), डा. विनोद कुमार (सहायक आचार्य) व डा. ब्रजेश पांडेय चिकित्सा अधिकारी ने भी शामिल रहे।
हेपेटाइटिस के लक्षण
गहरी थकान, भूख न लगना, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, जोड़ों में दर्द, पीलिया।
हेपेटाइटिस से वचाव
साफ सुथरी नीडिल का प्रयोग, सुरक्षित यौन संबंध, दाढ़ी स्वयं बनाएं, सुरक्षित टैटू/ नाक, कान में छेदवाना, जन्मजात शिशु को हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण कराना, अपना स्टेटस जानते रहना, उक्त लक्षण पाने पर हेपेटाइटिस बी एव सी का स्क्रीनिग कराते रहना