समीक्षात्मक गोष्ठी में महिला अपराध, शहर में भिक्षावृत्ति रोकने परम हुई चर्चा, एडीसीपी ममता रानी ने जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश
एडीसीपी ने आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा-निर्देश (गाईड लाईन/टाईम-लाईन) का अनुपालन, बाल तस्करी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति रोकथाम व नशा मुक्ति अभियान आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही साथ कमिश्नरेट वाराणसी में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित मामलों व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के संबंध में निर्देश देते हुए अपराधों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
शासन/उच्चाधिकारी स्तर से प्राप्त निदेर्शों के अनुपालन के क्रम में समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों को डीजी परिपत्र संख्या- 24, 25, 26, 27/2024 के बारे में अवगत कराते हुए भली-भांति अध्ययन कर अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया तथा बाल श्रम उन्मूलन/बाल तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही नियमित रुप से बाल श्रम/बाल तस्करी की रोकथाम, भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान व नशा मुक्ति अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस गोष्ठी में अनिल कुमार यादव, मण्डलीय सलाहकार, स्नेहा पाण्डेय, अध्यक्षा बाल कल्याण समिति वाराणसी, निरुपमा सिंह जिला बाल संरक्षण इकाई वाराणसी, थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व एसजेपीयू प्रभारी/कर्मचारीगण, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।