शिविर में रोगियों को समझाया आयुर्वेद और योग की खासियत, मर्म चिकित्सा से हुआ उपचार 

चैतन्य योग सेवा संस्था की ओर से सोनिया स्थित चैतन्य केंद्र पर आयुर्वेद योग निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शहर के जाने-माने वैद्य अरुण दत्त राजौरिया जी (गोल्डमेडलिस्ट) डॉक्टर राज कसेरा, योग चिकित्सक आशीष टण्डन, किशन विश्वकर्मा (प्राकृतिक चिकित्सक), अनिल केशरी, किशन मिश्रा, वीवी सुंदर शास्त्री, प्रोफेसर नवनीत मिश्रा, अतिन दादा, डॉ अभिषेक गुप्ता, रामशंकर गुप्ता ने दीपप्रज्वलन कर किया। इसमें मर्म चिकित्सा, थेरेपी आदि के जरिये रोगियों का उपचार किया गया। 
 

वाराणसी। चैतन्य योग सेवा संस्था की ओर से सोनिया स्थित चैतन्य केंद्र पर आयुर्वेद योग निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शहर के जाने-माने वैद्य अरुण दत्त राजौरिया जी (गोल्डमेडलिस्ट) डॉक्टर राज कसेरा, योग चिकित्सक आशीष टण्डन, किशन विश्वकर्मा (प्राकृतिक चिकित्सक), अनिल केशरी, किशन मिश्रा, वीवी सुंदर शास्त्री, प्रोफेसर नवनीत मिश्रा, अतिन दादा, डॉ अभिषेक गुप्ता, रामशंकर गुप्ता ने दीपप्रज्वलन कर किया। इसमें मर्म चिकित्सा, थेरेपी आदि के जरिये रोगियों का उपचार किया गया। 


शिविर में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया। उन्हें निःशुल्क आयुर्वेद परामर्श व दवाओं व मर्म चिकित्सा, लीच थेरेपी आदि के जरिये उपचार दिया गया। शिविर में लाभ पाने वाले मुख्य रूप में प्रीति सिंघी, गीता मेहरा, राजेंद्र प्रसाद, मीना सिंह, कल्पना शाह, मिनी, कुमुद सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, हीना, अशोक गुप्ता,शुभ्रा बसाक, रागिनी गुप्ता, राजेंद्र चौरसिया, संजय, जय चावरिया आदि का मर्म चिकित्सा व थेरेपी के जरिये उपचार किया गया। 


आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कहा कि आहार, ऋतु, जीवनचर्या, दिनचर्या, के पालन द्वारा जटिल से जटिल रोगों का निदान हो सकता है। रोग होने से पहले ही उपचार किया जा सकता है। इस दौरान अखिलेश, शोभित, सागर, धर्मेंद्र, नीरज, देव, स्वयं, अवधेश, राहुल गुप्ता अभिषेक पांडेय, गौरव, सुजीत, सूर्या, अर्चना, पूजा,रिचा साहा, सृष्टि, दीपिका, अपर्णा सम्मिलित रहे।